Kamesh Thakur
रांची: खरसीदग ओपी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोचबोंग दुलमी टंगरा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या की। मृतक की पहचान सुधीर मुंडा टोप्पो (24)वर्ष के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक कोचबोंग दुलमी टंगरा में किराये के मकान में रहता था। वह काफी दिनों से किसी बात को लेकर परेशान रह रहा था। इस घटना की सूचना पाकर खरसीदाग ओपी प्रभारी भावेश कुमार मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स में दिया। वही ओपी प्रभारी भावेश कुमार ने बताया कि युवक ने आत्म हत्या की या हत्या पुलिस सभी विन्दु पर जांच कर रही है।