Kamesh Thakur
रांची: रांची पुलिस के द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत शहीद दिवस के अवसर पर सिल्ली थाना अन्तर्गत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्त दान शिविर में सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने अहम भूमिका निभाई। श्री ठाकुर ने बताया कि थाने के पुलिस क जवानों को रक्त दान करने में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। वही उन्होने ने कहा कि रक्त दानकर किसी भी व्यक्ति की जान को बचाया जा सकता है। आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान में अपनी भागीदारी करे।