नेपाल : श्री जनता माध्यमिक विद्यालय के स्कूल भवन निर्माण की रखी गई आधारशिला

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : सुरुंगा नगर पालिका, सप्तरी में श्री जनता माध्यमिक विद्यालय के स्कूल भवन के निर्माण की आधारशिला गुरुवार को नेपाल के युवा एवं खेल मंत्री तेजू लाल चौधरी, सुरुंगा नगर पालिका, सप्तरी की मेयर गीता चौधरी और काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास की द्वितीय सचिव गरिमा नौटियाल ने संयुक्त रूप से रखी। इस अवसर पर राजनीतिक प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और स्कूल के शिक्षक, छात्र और उनके अभिभावक भी मौजूद थे। श्री जनता माध्यमिक विद्यालय का स्कूल भवन ‘नेपाल-भारत विकास सहयोग’ के अंतर्गत 27.60 मिलियन नेपाली रुपये की परियोजना लागत पर भारत सरकार की वित्तीय सहायता से बनाया जा रहा है। नेपाल-भारत विकास सहयोग के तहत भारत सरकार के अनुदान का उपयोग तीन मंजिला स्कूल भवन और अन्य संबद्ध सुविधाओं के निर्माण के लिए किया जा रहा है। इस परियोजना को एक उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना (HICDP) के रूप में लिया जा रहा है और इसे सुरुंगा नगर पालिका, सप्तरी के माध्यम से कार्यान्वित किया जा रहा है।

श्री जनता सेकेंडरी स्कूल की स्थापना वर्ष 1951 में हुई थी। स्कूल में नर्सरी से लेकर कक्षाएं चलती हैं। स्कूल में 12वीं कक्षा में लगभग 600 छात्र हैं, जिनमें से 60% लड़कियां हैं। युवा व खेल मंत्री, मेयर, सुरुंगा नगर पालिका, सप्तरी; अध्यक्ष, स्कूल प्रबंधन और अन्य हितधारकों ने नेपाल के लोगों को भारत सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे विकासात्मक समर्थन की सराहना की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बनाए जा रहे बुनियादी ढांचे से सप्तरी में श्री जनता माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में मदद मिलेगी। इससे सीखने के लिए बेहतर माहौल बनाने में भी मदद मिलेगी और क्षेत्र में शिक्षा क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान मिलेगा। 2003 से अब तक भारत सरकार ने नेपाल में विभिन्न क्षेत्रों में 563 से अधिक एचआईसीडीपी शुरू किए हैं और 495 परियोजनाएं पूरी की हैं। इनमें से 82 परियोजनाएं मधेश प्रांत में हैं, जिनमें सप्तरी में 9 परियोजनाएं शामिल हैं। इनके अलावा भारत सरकार ने नेपाल के विभिन्न अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों और शैक्षणिक संस्थानों को 1009 एंबुलेंस और 300 स्कूल बसें उपहार में दी हैं। इनमें से 225 एंबुलेंस और 34 स्कूल बसें मधेश में उपहार में दी गई हैं। इनमें से 24 एंबुलेंस और 2 स्कूल बसें सप्तरी में उपहार में दी गई हैं। निकट पड़ोसी होने के नाते भारत और नेपाल व्यापक और बहुक्षेत्रीय सहयोग में लगे हुए हैं। एचआईसीडीपी का कार्यान्वयन, प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को बढ़ाकर नेपाल के लोगों की वृद्धि और विकास में नेपाल सरकार के प्रयासों को बढ़ावा देने में भारत सरकार के निरंतर समर्थन को दर्शाता है।