आरपीएफ ने शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: रेलवे सुुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रांची रेलवे स्टेशन से शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक बोकारो जिला के फुसरो थाना के जोहार नगर का रहने वाला है। इसके पास से आरपीएफ ने 16 शराब के बोतल बरामद किया है।
रांची मंडल के आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त, पवन कुमार के निर्देश पर स्टेशनों और ट्रेनों में शराब की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी दौरान शुक्रवार को रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट रांची और फ्लाइंग टीम रांची द्वारा चलाए गए अभियान सतर्क के तहत एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में खड़ा पाकर उसे घेर लिया गया। इस दौरान जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके बैग से कुल 16 बोतलें रॉयल स्टैग (डीलक्स व्हिस्की) बरामद की गईं जिसकी कीमत 11,800 रुपये बताया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। आरोपी और जब्त किए गए शराब की बोतलों को कानूनी कार्रवाई के लिए शराब विभाग के हवाले किया गया है।