स्कॉर्पियो पलटी, चार लोग गंभीर रूप से घायल

Ek Sandesh Live Road Accident

GOVIND PATHAK

घाटशिला: शनिवार को घाटशिला-धालभूमगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्कॉर्पियो (संख्या JH 05DU 1907) बेकाबू होकर पलट गई। इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना उस समय हुई जब स्कॉर्पियो जमशेदपुर के घोड़ाबांदा से पश्चिम बंगाल के मिदनापुर की ओर जा रही थी। रास्ते में अचानक एक बाइक सामने आ गई, जिसे बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया, और वाहन पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही, ग्रामीणों ने धालभूमगढ़ के स्वयंसेवी संगठन “सेवा ही धर्म संस्था” से संपर्क किया और एंबुलेंस की व्यवस्था करने का अनुरोध किया। संस्था के सदस्य गुलशन कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने सभी घायलों की स्थिति गंभीर बताई, हालांकि इलाज के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार होने की संभावना जताई गई है। फिलहाल, पुलिस दुर्घटना के सही कारणों की जांच कर रही है। इस हादसे ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है और सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Spread the love