बी.एम. मेमोरियल स्कूल की शिक्षिका अनु कुमारी कराटे में जीती गोल्ड मेडल

360° Ek Sandesh Live

बड़कागांव : ठाकुर मुहल्ला बी.एम. मेमोरियल स्कूल की शिक्षिका अन्नु कुमारी 8 अप्रैल को साई नाथ विश्वविद्यालय रांची में आयोजित कराटे राष्ट्रीय स्तर पर ब्रौंज तथा राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल लाने पर उन्हें गोल्ड मेडल तथा बेस्ट खिलाड़ी का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने इसका श्रेय अपने कराटे टीचर शशि पांडे, प्रमोद पाठक एवं अपने घर परिवार को दिया। इस सम्मान पर कई लोगों ने अन्नू कुमारी को बधाई दिया। बधाई देने में विधायक रोशन लाल चौधरी , पूर्व विधायक अंबा प्रसाद , जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी ,याशमीन निशा, बीएम मेमोरियल स्कूल के निर्देशक सन्दीप कुशवाहा,उपनिदेशक पिंटू कुशवाहा दिनकर ,प्राचार्य कैलाश कुमार ,उपप्राचार्य पूनम कुमारी, समेत कई लोग शामिल थे ।