मेला से लौटते समय सड़क हादसे में युवक की मौत, दो घायल

Road Accident

Eksandeshlive Desk

पश्चिम सिंहभूम : पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) जिले के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुशमिता गांव के पास रविवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में मागेया चातोम्बा नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वह अपने साथियों के साथ मेला से वापस लौट रहा था। दुर्घटना में उचिबा पुरती और सुधीर पुरती गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय मुखिया एवं कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश लागुरी ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए घायलों को घटनास्थल से उठाकर हाटगम्हरिया के कुशमिता सामुदायिक स्वास्थ्य उप केंद्र में प्राथमिक उपचार करवाया। इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेजा गया। इसकी सूचना कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय को दी गई, जो खुद देर रात सदर अस्पताल पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से बात कर घायलों के उपचार की स्थिति का जायजा लिया तथा परिजनों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दुखद हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है। मौके पर स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों की भारी भीड़ जुट गई थी। घायल युवकों का इलाज सदर अस्पताल चाईबासा में जारी है।