युवा विस्थापित संघर्ष समिति का एनटीपीसी सीकरी साईट कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

360° Ek Sandesh Live

बड़कागांव : पंकारी बरवाडीह कोल परियोजना के सीकरी साईट कार्यालय के बाहर 21 अप्रैल 2025 दिन सोमवार को युवा विस्थापित संघर्ष समिति बड़कागांव के द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है l धरना सुबह 8 बजे से शाम के 6 बजे तक रखा गया है l जिसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी हज़ारीबाग से अनुमति ली गई है l एक दिवसीय धरना का मुख्य मांग कट ऑफ डेट में सुधार करना है l आपको बता दे युवा विस्थापित संघर्ष समिति के इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में विस्थापन को लेकर, जो “कट ऑफ डेट” अप्रैल 2016 निर्धारित किया गया है उसे हटाकर वर्तमान में जब लोगों को विस्थापित किया जाए उस वक्त का कट ऑफ डेट निर्धारित करने की मांग की जा रही है l युवा विस्थापित संघर्ष समिति के द्वारा कट ऑफ डेट में बदलाव की मांग को लेकर पिछले एक साल से लगातार धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन किया जा रहा है l और इनकी मांग को संज्ञान में लेते हुवे सांसद मनीष जायसवाल ने संसद में भी आवाज उठाई है ,परंतु एनटीपीसी के अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है l विस्थापित क्षेत्र, जुगरा चेपाकला, सिंदवारी, डाडीकला, अरहरा, बरवाडीह जैसे दर्जनों गांव के ग्रामीण और युवायों ने कहा है कि जब तक कट ऑफ डेट में बदलाव नहीं हो जाता ,तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा l 2016 का कट आफ डेट किसी कीमत पर नहीं चलेगा l