बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी पर जताई खुशी

Sports

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में पदार्पण कर धमाकेदार पारी खेलने वाले युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा है कि वैभव की बल्लेबाजी देखकर बेहद खुश हूं। मुझे भरोसा था कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा। बिहार के 14 वर्षीय वैभव ने आईपीएल 2025 के 36वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए पदार्पण करते ही इतिहास रच दिया।

आईपीएल में पदार्पण करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी : वैभव आईपीएल में पदार्पण करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं। युवा खिलाड़ी को मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन की जगह खेलने को मिला, जो चोट के कारण मैच नहीं खेल रहे थे। वैभव को इम्पैक्ट सब के रूप में खेलने का मौका मिला था। वह यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने आए। उन्होंने अपनी पहली गेंद पर छक्का मारकर सभी को आकर्षित किया। बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने मैच में महज 20 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए थे। उनकी पारी पर प्रतिक्रिया देते हुए बीसीए के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा, “मैं आज वैभव की बल्लेबाजी देखकर बेहद खुश हूं। मुझे हमेशा भरोसा था कि जब भी वैभव को मौका मिलेगा, वह अच्छा प्रदर्शन करेगा। मुझे यकीन है कि वह आगे भी इसी तरह की प्रभावी पारियां खेलेगा।” उन्होंने आगे कहा, “यह तो बस शुरुआत है। मैं मानता हूं कि वैभव आने वाले वर्षों में भारतीय क्रिकेट का एक बड़ा नाम बन सकता है।”

आईपीएल में डेब्यू पर बनाया रिकॉर्ड : बिहार में जन्मे वैभव ने शनिवार को जयपुर में खेले गए मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने 14 साल और 23 दिन की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया। इसी के साथ वह आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रयास राय बर्मन के नाम था, जिन्होंने 2019 में 16 साल 157 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था। अब सूर्यवंशी के नाम सबसे कम उम्र में आईपीएल खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी को 1 करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा था।