नया भारत भगवा, खंडित, असहिष्णु नहीं होगा : कपिल सिब्बल

Politics

बीते कल यानी 28 मई को देश में नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के हाथों से किया गया. संसद के उद्घाटन को लेकर देश में पक्ष-विपक्ष में घमासान मच गया. जहां एक ओर सत्ता दल के नेता खुश नजर आए. वहीं, विपक्ष के सभी नेता एक सुर में नए संसद भवन और इसका उद्घाटन पीएम के हाथों से किए जाने को लेकर खासा नाराज हुए. देश में इसे लेकर सियासत गर्म होती नजर आई. इसी बीच राज्यसभा के सदस्य कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है.

सिब्बल ने ट्वीट कर कहा

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में अपने संबोधन में कहा था कि नया संसद भवन नए भारत की ऊंचाइयां हासिल करने की दिशा में काम करने की आकांक्षाओं और संकल्प को दर्शाता है. सिब्बल ने उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा की गई. टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा, ईंटों और गोलों से नहीं, बल्कि 1.4 अरब लोगों की सोच व आकांक्षाओं के साथ स्वतंत्रता का विचार मेरे नए भारत का निर्माण कर सकता है. जहां नए विचार पनपते हो और हर तरह के रंग बिखरते हों. न कि जो भगवा, खंडित और असहिष्णु हो.