Ashutosh Jha
काठमांडू : नेपाल सरकार द्वारा अगले वित्तीय वर्ष 2082/83 विक्रम संवत् से सभी नागरिकों को स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। संसद के संयुक्त सदन में अगले वित्तीय वर्ष 2082/83 के लिए नीति और कार्यक्रम पेश करते हुए राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने कहा कि सभी नागरिकों को स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
राष्ट्रपति पौडेल ने कहा कि जल और स्वच्छता क्षेत्र में निवेश बढ़ाकर सतत विकास का लक्ष्य हासिल किया जाएगा। उन्होंने कहा, “लक्ष्य आपदाओं के कारण नष्ट हो चुकी जल आपूर्ति परियोजनाओं और अधूरी जल आपूर्ति परियोजनाओं की मरम्मत करके पानी तक पहुंच बढ़ाना है।”
