“भगवान को भी समझा सकते हैं मोदी”: राहुल गांधी

Ek Sandesh Live Politics

राहुल गांधी दस दिनों के अमेरिका दौरे पर हैं. इस दौरान राहुल में प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा और आरएसएस पर खुब निशाना साधा. इसी सभा में खालिस्तान समर्थकों में नारेबाजी भी की. जिसका जवाब राहुल गांधी ने दिया है.

दरअसल अपने यात्रा के दौरान राहुल अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन में राहुल गांधी नें नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि

ऐसे लोग भगवान के साथ बैठ कर उन्हें भी समझता सकते हैं. ऐसे लोगों में एक पीएम नरेंद्र मोदी भी हैं. मुझे लगता है कि अगर आप मोदी जी को भगवान के बगल में बिठा दें, तो मोदी जी भगवान को ये समझाने लगेंगे कि ये ब्रह्मांड कैसे काम करता है. और भगवान भी भ्रमित हो जाएँगे कि मैंने क्या बनाया है. ये मज़ेदार बातें हैं लेकिन यही हो रहा है.” राहुल में ये भी कहा कि “ये लोग वैज्ञानिकों को विज्ञान समझा सकते हैं, इतिहासकारों को इतिहास समझा सकते हैं और सेना को हथियारों के बारे में समझा सकते हैं. लेकिन दरअसल वे कुछ भी नहीं समझते. क्योंकि जीवन में आप कुछ भी नहीं समझ सकते, अगर आप सुनने को तैयार नहीं हो.”

इसी संबोधन में राहुल ने ये भी कहा

भारत में लोगों का एक ग्रुप ऐसा है, जिन्हें लगता है कि वे सब चीज़ें जानते हैं. ये यही भारत है, जिसका आप प्रतिनिधित्व करते हो. अगर आप इन मूल्यों से सहमत नहीं रहते, तो आप यहाँ नहीं होते. अगर आप ग़ुस्सा, नफ़रत और घमंड में भरोसा करते, तो आप बीजेपी की एक मीटिंग में बैठे होते और मैं ‘मन की बात’ कर रहा होता. बीजेपी में सवालों की जगह नहीं, वहाँ सिर्फ़ जवाब होते हैं.”

संबोधन के बीच खालिस्तान के समर्थकों ने लगाए नारे

राहुल गांधी जब सभा को संबोधित कर रहे थे, उसी वक्त सिख्स फ़ॉर जस्टिस (एसजेएफ़) से जुड़े लोगों ने खालिस्तान के समर्थन में नारेबाज़ी की और खालिस्तान का झंडा भी दिखाया. उन लोगों ने इंदिरा गांधी को लेकर भी नारेबाज़ी की . सिख्स फ़ॉर जस्टिस के लोगों का कहना है कि वे राहुल गांधी की हर सभा में जाएगें और प्रधानमंत्री मोदी जब अमेरिका आएगें तो वे उस वक्त भी ऐसा करेगें.

हालांकि इन नारेबाजी के दौरान राहुल थोड़ी देर के लिए चुप रहे. लेकिन उसके बाद उन्होने जवाब दिया और कहा- नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान.

आपको बता दें की राहुल गांधी 10 दिनों की अमेरिका यात्रा पर हैं. सैन फ़्रांसिक्को के बाद वे वॉशिंगटन डीसी और फिर न्यूयॉर्क जाएँगे.