पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग : जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न कांडों में वांछित छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये सभी अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहे थे। छापेमारी अभियान का नेतृत्व  पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडे ने जबकि उनके साथ झारखंड पुलिस के जवान शामिल थे। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में हफीजुर रहमान, पिता असगर अली, असगर अली, पिता वली मोहम्मद दोनों आजाद नगर, पेलावल के निवासी है तथा इन दोनों पर थाना कांड संख्या 183/22 के तहत मामला दर्ज है वहीं तमीम, पिता मोहम्मद रसीद – GR संख्या 2847/16 के वारंटी, निवासी पेलावल,शाहिद अंसारी, पिता पीर मोहम्मद – GR वारंटी, निवासी पेलावल,सोनू, पिता अब्दुल रसीद – GR संख्या 469/20, थाना कांड संख्या 54/20, निवासी पेलावल निसाज उर्फ नीसू, पिता यूसुफ खान उर्फ राजू – GR संख्या 216/23 थाना क्षेत्र के रोमि निवासी है। 

पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बताते चलें की इन दिनों शहरी क्षेत्रों में नशे के चपेट में युवाओं की संख्या बढ़ती जा रही है तथा कई लोगों ने अपनों को खोया है। पेलावल  थाना प्रभारी वेद प्रकाश पाण्डे के द्वारा चार दिन पूर्व भारी मात्रा में अफीम की बरामदगी भी हुई थी। पुलिस की इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है जबकि अपराधियों में डर का माहौल देखा जा रहा है।