Odisha Train Accident : झारखंड के CM हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी ने जताया दुख, ट्वीट कर कही ये बात

States

ओडिशा के बालासोर में 2 जून की शाम दर्दनाक रेल हादसा हुआ. बालासोर से करीब 40 किलोमीटर आगे कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर एक मालगाड़ी से हो गई. यह टक्कर इतना भयावह था कि इसका अंदाजा आप इसी जिस से लगा सकते हैं कि अभी तक 280 यात्रियों की मारे जाने की खबर है. वहीं, 900 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. इस हादसे के बाद ओडिशा में एक दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है. वहीं, अब इस हादसे पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर शोक जताया है.

हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर जताया शोक  

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के समीप कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की हृदयविदारक घटना से मन आहत है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.”

बाबूलाल मरांडी ने भी जताया शोक

झारखंड राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी इस रेल हादसे पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा ओडिशा में हुई रेल दुर्घटना की खबर बहुत दुःखद एवं पीड़ादायक है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना है. परमात्मा मृतकों के आत्मा को शांति प्रदान करें एवं इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को वज्रपात समान यह पीड़ा सहने की शक्ति दें.

टक्कर के बाद पटरी और ट्रेन के पहिए उड़े  

हादसा कितना भयावह था इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि हादसे के बाद रेलवे की पटरी उखड़ गई. ट्रेन का पहिया भी रेल से अलग हो गया. इसके अलावा ट्रेनों की बोगियां भी मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गई. कई बोगियां एक दूसरे से चिपक गई. वहीं, अब शवों की पहचान कर उनके परिजनों को सौंपा जा रहा है.

 

Spread the love