प्रधानमंत्री ओली ने संयम बरतने के लिए भारत और पाकिस्तान को दिया धन्यवाद

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा है कि बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष फिलहाल बंद हो गया है। उन्होंने यह बात सोमवार को लुंबिनी में आयोजित 2569वें बुद्ध जयंती मूल समारोह में कही। प्रधानमंत्री ओली ने संयम बरतने के लिए भारत और पाकिस्तान को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा, ‘अभी कुछ दिन पहले हमारे पड़ोस में थोड़ी अशांति हुई थी. लेकिन वह ज्यादा आगे नहीं बढ़ी। आपके धैर्य के लिए धन्यवाद।’

प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि वह शुरू से चाहते थे कि स्थिति आगे न बढ़े और लड़ाई में तब्दील न हो। उन्होंने यह भी उम्मीद व्यक्त की कि आरोप प्रत्यारोप और बाकी सभी मुद्दों का हल बातचीत और शांतिपूर्ण तरीके से निकल जाएगा। प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि विश्व मानव अस्तित्व और पृथ्वी की सुरक्षा के लिए बुद्ध के संदेश को फैलाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही हमारे पड़ोसी देश भारत और पाकिस्तान के बीच थोड़ी बहुत गरमा गर्मी हुई थी लेकिन आगे नहीं बढ़ पाई। आपके धैर्य के लिए धन्यवाद। हमने शुरू से कहा, विस्तार मत करो। हम चाहते हैं कि ये मौजूदा स्थिति झगड़े में न बदले।