सिंगापुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फ़िल्म चम्पारण सत्याग्रह का जलवा बरकरार

Entertainment

Eksandeshlive Desk

पूर्वी चंपारण : युवराज मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, डॉ. राजेश अस्थाना की बहुचर्चित फिल्म ‘चम्पारण सत्याग्रह’ नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार (वर्मा) के बाद विदेश की धरती पर सिंगापुर लायंस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में देश विदेश की 8,575 फिल्मों के बीच बेस्ट डायरेक्टर ऑफ द ईयर (रियलिस्टिक फिल्म) समेत छह अवॉर्ड बेस्ट डायरेक्टर ऑफ द ईयर (रियलिस्टिक फिल्म), बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट फिल्म, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट एडिटर एवं बेस्ट सिनेमेटोग्राफर फिल्म चम्पारण सत्याग्रह ने अपने नाम किया है।

इस संदर्भ में सर्टिफिकेट जारी होने पर आयोजन समिति के कोऑर्डिनेटर फ़िल्म फेस्टिवल जंक्शन, इंडिया ने ईमेल पर सूचना देते हुए बधाई दी है। उल्लेखनीय है,कि फ़िल्म फेस्टिवल बिहार महोत्सव दिल्ली, गोवा इंटरनेशनल फ़िल्म कंप्टीशन गोवा, नेपाल विंग्स इंटरनेशनल क्रिटिक्स फिल्म फेस्टिवल का छठा आयोजन, स्वर्ण भारत इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल मुम्बई, बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल मुम्बई, कन्याकुमारी इंटरनेशनल फिल्म अवार्ड का छठा आयोजन, छठे क्राउन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल बंगलादेश एवं म्यांमार (वर्मा) इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बिहार की फ़िल्म चम्पारण सत्याग्रह ने दर्जनों अवॉर्ड अपने नाम कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है।

बिहार की फ़िल्म चम्पारण सत्याग्रह के इतने सारे अवार्ड जीतने के पश्चात फ़िल्म के अभिनेता व निर्देशक डॉ. राजेश अस्थाना ने बताया कि यह अवार्ड चम्पारण सत्याग्रह से जुड़े सभी स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवार के साथ साथ मेरी सम्पूर्ण टीम को समर्पित है। चम्पारण सत्याग्रह बिहार की पहली फिल्म बन गई है जिसे हर एक कैटिगरी में इतने सारे अवार्ड मिले हैं।उन्होंने वर्तमान युवा पीढ़ी को इतिहास से अवगत कराने हेतु युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट द्वारा ’’चम्पारण सत्याग्रह’’ नाम से भव्य फीचर फिल्म बनायी गई है। पूरी फ़िल्म सम्पूर्ण विश्व में चम्पारण के अतीत के अनछुए पहलुओं से रूबरू कराती है। उन्होंने बताया कि फ़िल्म फेस्टिवल में शामिल करने के लिए सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेशन की आवश्यकता नही होती है।

Spread the love