घर के बाहर सोई महिला की गोली मारकर हत्या

Crime

Eksandeshlive Desk

पलामू : पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के बाघामाड़ा गांव के बोहला टोला में घर के बाहर सोई एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना शुक्रवार देर रात हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। महिला की पहचान इसी टोले की रहने वाली विमला देवी (55), पति हरि भुइयां के रूप में की गई है। परिजनों ने घटना के पीछे जमीन विवाद बताया है। हालांकि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

मृतका के पुत्र राकेश कुमार भुइयां ने शनिवार को बताया कि हर दिन की तरह उसकी मां विमला देवी घर के बाहर सो रही थी। इसी क्रम में रात 11 बजे कुछ अपराधी गोली मारकर फरार हो गए। जब हम घर के बाहर निकले तो देखा कि उसकी मां जोर-जोर से पैर पटक पटक कर तड़प रही थी। कुछ देर बाद मौके पर ही दम तोड़ दिया। राकेश ने बताया की गोली कान के बगल में लगी और दूसरी तरफ निकल गई। घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है। परिजन ने तस्वीर भी दिखाई। राकेश ने बताया कि घर के अन्य सदस्य उसके भाई मुकेश कुमार के ससुराल में एक शादी समारोह में इसी थाना क्षेत्र के कालापहाड़ में गए हुए थे और घटनास्थल से सटे बाघामाडा गांव में भी बारात आई थी। ऐसे में घर को सुना पाकर शोर शराबे के बीच अपराधियों ने इस घटना का अंजाम दिया। उस समय यह देखा गया कि घर से बाहर दक्षिण साइड नदी की तरफ दो लोग भाग रहे थे।

राकेश ने बताया कि कुछ लोगों के साथ जमीन विवाद चल रही है। इसके अलावा उसकी माता तथा घर के अन्य लोगों को किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। इंस्पेक्टर द्वारिका राम ने बताया कि महिला को गोली मारी गई है। अपराधी किसी भी हालत में बख्से नहीं जाएंगे। घटना की जानकारी मिलते ही सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार तथा सुशील उरांव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीनगर भेज दिया।

Spread the love