Kamesh Thakur
रांची: शनिवार की दोपहर में रांची में जोरदार आंधी के साथ बारिश हुई। इसी बीच न्यू एजी कॉलोनी मंदिर मार्ग में एक विशाल पेड़ का आधा हिस्सा टूटकर गिर गया । पेड़ का हिस्सा बिजली के तार पर गिरा जिससे तार भी जमीन पर आ गया । पेड़ गिरने की वजह से रोड ब्लॉक हो गया । हालांकि अच्छी बात यह रही कि किसी जान माल की हानि नहीं हुई । बता दें कि आज मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी की थी।