सांसद सुखदेव भगत ने आठ प्रखंडों में अपना सांसद प्रतिनिधि किए नियुक्त

360° Ek Sandesh Live

लोहरदगा: लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुखदेव भगत लोहरदगा जिला के 6 प्रखंड एवं नगर परिषद तथा मांडर विधानसभा क्षेत्र के दो प्रखंड बेड़ो एवं चान्होप्रखंड में अपना सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं। उक्त जानकारी सांसद के निजी सचिव आलोक कुमार साहू ने दिया। श्री साहू ने बताया कि इस संबंध में सांसद ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रशासक नगर परिषद को पत्र भेजा है। जिसमें सांसद ने कुडू प्रखंड से लाल विकास नाथ शाहदेव, कैरो प्रखंड से समीद अंसारी ,भंडरा प्रखंड से विजय चौहान ,किसको प्रखंड से दयानंद उरांव, सेन्हा प्रखंड से नंदू शुक्ला ,लोहरदगा प्रखंड से मनोज सोन तिर्की ,भंडरा प्रखंड के तीन पंचायत (बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र) से राधेश्याम साहू ,लोहरदगा नगर परिषद से अनवर अंसारी ,बेड़ो प्रखंड से जोगेश उरांव, चान्हो प्रखंड से मोहम्मद ग्यास को प्रतिनिधि नियुक्त किये है । यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। प्रतिनिधि सरकारी योजनाओं की समुचित निगरानी और कार्यान्वयन सुनिश्चित करेंगे। प्रखंड ,नगर व सरकार द्वारा प्रायोजित सभी बैठकों, सभाओं व सम्मेलनों में सहभागिता व प्रतिनिधित्व करेंगे । विकास योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन एवं मूल्यांकन के लिए प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करेंगे ।मौके पर सांसद सुखदेव भगत एवं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिनव सिद्धार्थ ने सभी प्रतिनिधियों को बधाई दिए । सांसद ने अपने प्रतिनिधियों को अपनी दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया।

Spread the love