हर बच्चे को स्वस्थ दिल के साथ जीवन शुरू करने का अधिकार : सीएमडी

360° CCL Ek Sandesh Live


Sunil
रांची: सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने एक महत्वकांक्षी परियोजना नन्हा सा दिल का शुभारंभ किया। परियोजना की शुरूआत करते हुए सीसीएल सीएमडी ने कहा कि हर बच्चे को स्वस्थ दिल के साथ जीवन शुरू करने का अधिकार है। सीसीएल परिवार जन्मजात हृदय रोग के प्रति जागरूकता और उपचार के लिए सदैव प्रतिबद्ध है और उस दिशा में यह परियोजना एक सार्थक पहल है। इस परियोजना की शुरूआत रामगढ़ जिले के सात महीने के बच्चे अभिराज महतो और आठ वर्षीय बच्ची बिदिया कुमारी की स्क्रीनिंग के साथ की गई, जो अपने माता के साथ कार्यक्रम में उपस्थित थे । इस परियोजना के तहत सीसीएल द्वारा प्रदत एक सुसज्जित मोबाइल वैन के माध्यम से गांव गांव में बच्चों की नि:शुल्क स्क्रीनिंग और निदान किया जाएगा। जिन बच्चों में सीएचडी की पुष्टि होती है, उनका इलाज पूरी तरह से नि:शुल्क किया जाएगा। इसके अलावा ईलाज के बाद तीन बार तक, मरीज के साथ परिजनों को चेकअप के लिए हॉस्पिटल आने-जाने तक का खर्च, सीसीएल के द्वारा वहन किया जाएगा। कि सीसीएल के द्वारा समय-समय पर ऐसे पहल, सीएसआर के तहत किए जाते हैं, जिससे हितधारकों, श्रमिकों और ग्रामीणों को सीधा लाभ मिल सके। सीसीएल सीएमडी और निदेशक मानव संसाधन हर्ष नाथ मिश्र ने नन्हा सा दिल परियोजना के तहत गांव-गांव तक चलने वाली जांच वैन का विधिवत पूजा अर्चना कर और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सत्य साई हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के साथ मिलकर, सीसीएल के इस महत्वाकांक्षी सीएसआर परियोजना को शुरू किया गया है। इस परियोजना का उद्देश्य झारखंड के पांच जिलों लातेहार, हजारीबाग, रामगढ़, गिरिडीह और पलामू जिलों में जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की मुफ्त जांच, निदान और उपचार प्रदान करना है। इससे पहले वर्ष 2024 में सीआईएल ने इसी परियोजना की शुरूआत तीन जिलों- चतरा, रांची और बोकारो में की थी, जहां अब तक 300 सफल सर्जरी की जा चुकी हैं और 65,000 बच्चों की स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी है। अब, इस परियोजना का विस्तार करते हुए इसे उउछ के सभी आठ परिचालन जिलों तक पहुंचाया गया है।

Spread the love