Odisha Train Accident : CBI ने शुरू की ट्रेन दुर्घटना की जांच, 10 सदस्यीय टीम घटनास्थल पहुंची

Ek Sandesh Live States

ओडिशा के बालासोर में हुए रेल दुर्घटना की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और कई जानकारी इकट्ठा की. बता दें कि हादसे के बाद रेलवे की ओर से सीबीआई जांच की सिफारिश की गई थी, जिसे मान लिया गया है. और जांच भी शुरू कर दी गई है.

CBI की जांच क्यों?

हम सभी के मन ये सवाल होगा कि आखिर इस मामले की सीबीआई जांच की जरूरत क्यों पड़ी. ऐसे में मीडिया से बात करते हुए एक रेलवे अधिकारी ने बताया  कि शुरुआती जांच के दौरान हमें लगा कि इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए. शुरूआती जांच में काफी अहम जानकारियां सामने आई है. लेकिन मामले को पूरा समझने के लिए एक पेशेवर जांच एजेंसी की जरूरत है. रेलवे अधिकारी ने ये भी कहा कि इसमें बिना किसी हस्तक्षेप के ऐसा होना संभव ही नहीं है.

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा : मोदी

घटनास्थल और अस्पतालों का जायजा लेने के बात पीएम मोदी ने मीडिया से बात की. जिसमें उन्होंने कहा कि “अनेक राज्यों के नागरिक इस यात्रा में कुछ ना कुछ गंवाया है. कई लोगों ने अपना जीवन खोया है. ये बहुत बड़ा दर्दनाक और वेदना से परे मन को विचलित करने वाला है, जिन परिवारजनों को चोटों लगी है, उनके उत्तम स्वास्थ्य में सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. जो परिजन हमने खोए हैं वो तो वापस नहीं आ पाएंगे. लेकिन सरकार उनके दुख में उनके साथ है. सरकार के लिए ये घटना अत्यंत गंभीर है. हर प्रकार के जांच के निर्देश दिए गए हैं. जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. मैं ओडिशा सरकार का भी, यहां के अधिकारियों का, उनके पास जो भी संशाधन उससे उन्होंने पूरा सहयोग किया. वहीं, ओडिशा के आम नागरिक का भी पीएम मोदी ने धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि यहां के लोग बढ़-चढ़कर ब्लड डोनेट कर रहे हैं. वहीं, पीएम ने घटनास्थल के पास के युवकों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि युवक रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे अधिकारियों की मदद की है. स्थानीय लोगों के सहयोग के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को जल्द से जल्द पूरा किया गया. वहीं, रेलवे ने भी रेल ट्रेक को फिर से चालू करने के ओर काम शुरू कर दिया है ताकि जल्द से जल्द फिर से परिचालन शुरू किया जा सके.”

 

 

Spread the love