हथियारों की खरीद-बिक्री कर रहे तीन अपराधी गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत मरीन ड्राइव खरकई नदी किनारे सोमवार सुबह पुलिस ने हथियारों की खरीद-बिक्री करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के दौरान एक लोडेड देसी ऑटो पिस्टल, एक देसी कट्टा और जिंदा गोली बरामद की है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में बिष्टुपुर धतकीडीह बी ब्लॉक का शाहरूख खान (29), कदमा रामनगर रोड नंबर 7 का ललित यादव (33) और कदमा एक्सक्यूटीव फ्लैट का राकेश कुमार (30) शामिल हैं।

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह करीब आठ बजे पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कदमा मरीन ड्राइव के किनारे छापेमारी की। इस दौरान तीनों अभियुक्तों को अवैध हथियार के साथ संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा गया। पुलिस टीम को देखते ही तीनों भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस की तलाशी में शाहरूख खान के पास से एक लोडेड देसी ऑटो पिस्टल, जबकि ललित यादव के पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि शाहरूख खान का आपराधिक इतिहास है और वह जुगसलाई सहित विभिन्न इलाकों से अवैध हथियार लाकर बेचने का काम करता था। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी पूर्व में भी आर्म्स एक्ट सहित कई मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने कदमा थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में किसी बड़ी घटना की आशंका टल गई है और पुलिस आगे की छानबीन में जुटी है।

Spread the love