अजय राज
प्रतापपुर (चतरा): प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं, पोषण सखि तथा जेएसएलपीएस महिला समूह को नशा मुक्ति को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सुपरवाइजर निधि धान ने नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए बताया कि मादक पदार्थ मस्तिष्क और शरीर पर बुरा असर डालते हैं। इससे व्यक्ति की सोचने-समझने की शक्ति क्षीण हो जाती है और धीरे-धीरे उसकी लत लग जाती है। जो आगे चलकर परिवार और समाज के लिए एक अभिशाप बन जाता है।उन्होंने कहा कि इस माह के 10 से 26 जून तक आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका एवं पोषण सखि अपने पोषण क्षेत्र में मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने हेतु जागरूकता फैलाने का काम करेंगे।। उन्होंने बताया कि आज के प्रशिक्षण में चार में से कुल दो सेक्टर के लगभग 75 सेविका एवं पोषण सखि के अलावे माइक समूह की दर्जनों महिलाएं शामिल हुई। प्रशिक्षण में सेविकाओं को बताया गया कि वे नशा करने वाले व्यक्तियों की पहचान कैसे करें और लोगों को इससे दूर रहने के लिए कैसे समझाएं। उन्हें जागरूकता फैलाने के लिए पंपलेट और पोस्टर भी दिए गए। सेविकाओं ने संकल्प लिया कि वे अपने-अपने गांव में नशा विरोधी अभियान चलाएंगी और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे बचने की सलाह देंगी।
