टाटा से चाकुलिया और चाईबासा के लिए नई मेमू ट्रेनें शुरू

360°

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : टाटानगर स्टेशन से चाकुलिया और चाईबासा के लिए नई मेमू ट्रेनों की शुरुआत हो गई है। शुक्रवार को सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक पूर्णिमा दास साहू ने टाटानगर स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों को रवाना किया। यह सेवा लंबे समय से इन क्षेत्रों के लोगों की मांग रही थी। शुक्रवार को टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से चाकुलिया और चाईबासा के लिए दो नई पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया। इस मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक पूर्णिमा दास साहू, डीआरएम तरुण हुरिया, सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी, स्टेशन निदेशक सुनील कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा सहित कई रेलवे अधिकारी उपस्थित थे।

सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि चाकुलिया और चाईबासा के यात्रियों को लंबे समय से सीधी ट्रेन सेवा की कमी खल रही थी। लोगों की मांग पर उन्होंने दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम से आग्रह कर प्रस्ताव रेलवे बोर्ड तक पहुंचाया। इसके बाद प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। नई ट्रेनों के समय-सारणी के अनुसार, टाटानगर-चाकुलिया मेमू ट्रेन सुबह 11 बजे टाटानगर से रवाना होकर दोपहर 12:45 बजे चाकुलिया पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन दोपहर 3 बजे चाकुलिया से चलकर शाम 5 बजे टाटानगर पहुंचेगी। वहीं, टाटानगर-चाईबासा मेमू ट्रेन रात 8:55 बजे टाटानगर से खुलकर रात 11 बजे चाईबासा पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन अगले दिन सुबह 3:20 बजे चाईबासा से चलकर शाम 5:45 बजे टाटानगर लौटेगी। इस अवसर पर भाजपाइयों ने ‘मोदी जिंदाबाद’ और ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए। इससे स्टेशन परिसर में खासा उत्साह का माहौल दिखा।

Spread the love