राम जन्मभूमि में जगद्गुरुओं के नाम पर होंगे मन्दिर के चारों द्वार

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

अयोध्या : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई। बैठक में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के चारों द्वारों के नाम पर सहमति बनी। बिड़ला धर्मशाला के सामने वाले वर्तमान द्वार समेत क्षीरेश्वर महादेव के सामने व उसके आगे निर्माणाधीन द्वार तथा रामकोट मोहल्ले के उत्तरी द्वार का नाम तय कर लिया गया है। इनमें अधिकांश द्वार अभी निर्माण प्रक्रिया में हैं। मणि रामदास छावनी में ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के बाद ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने बताया कि द्वारों के नाम जगद्गुरु रामानंदाचार्य, जगद्गुरु मध्वाचार्य, जगद्गुरु शंकराचार्य और जगद्गुरु रामानुजाचार्य द्वार होंगे। अन्य भवनों के नाम अभी विचाराधीन हैं।

महामंत्री ने कहा कि बैठक में उपस्थिति शत-प्रतिशत थी। ग्यारह ट्रस्टी उपस्थित थे तथा तीन गृह सचिव संजय प्रसाद, केशव पाराशरन व राजा विमलेंद्र मोहन अलग-अलग कारणों से आनलाइन सम्मिलित हुए। एक पद अभी रिक्त है। ट्रस्ट के महामंत्री ने बताया कि नवम्बर माह में मन्दिरों पर ध्वजारोहण किया जाएगा। सप्तमंडप पूर्ण हो गये हैं, ऋषियों समेत निषादराज, शबरी, अहिल्या आदि की मूर्तियां स्थापित हो गई हैं। प्रथम तल पर श्रीराम सभा की सीढ़ियों पर रेलिंग और लिफ्ट का काम पूरा होने पर ही श्रद्धालुओं के लिए दर्शन प्रारम्भ हो पाएगा। इसके अलावा लगभग चार किलोमीटर की चारदीवारी आडीटोरियम, तीर्थ क्षेत्र कार्यालय का निर्माण भी होना है, जिसमें वर्षभर का समय लग सकता है।

Spread the love