धनबाद : अवैध खनन के दौरान धंसी चाल, दो की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

States

झारखंड के धनबाद से बेहद ही बुरी खबर सामने आ रही है. धनबाद के झरिया के भौंरा में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोगों के घायल होने की भी खबर है.  मिली जानकारी के अनुसार मृतक में एक दस साल का बच्चा भी है. वहीं, 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

बता दें कि अवैध खनन के दौरान चाल धंसी, जिसमें 6 लोग दब गए. वहीं, 4 लोग अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं और दो लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में एक दस वर्ष का बच्चा जितेंद्र यादव और 25 वर्षीय मदन प्रसाद उर्फ पवन शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा अवैध तरीके से कोयला चोरी के दौरान हुआ है. कई लोगों को स्थानीय लोग लेकर भागने में सफल भी रहे.

ग्रामीणों का प्रदर्शन, रोड जाम

अवैध खनन से बच्चे की मौत के बाद, स्थानीय लोगों ने भौंरा स्थित जीएम कार्यालय का घेराव किया. भारी संख्या में पहुंचे स्थानीय लोगों की वजह से रोड जाम हो गया है. जिसके कारण कई कोयला लदे ट्रकों की फंसने की भी खबर है. वहीं, मृतक के परिजनों का कहना है कि यहां के सिंडिकेट बच्चों को भहलाकर कोयला निकालने के लिए ले जाते हैं और फिर उनकी मौत हो जाती है.