रेशमी नंदी दत्ता और शिवानी बुंदेला ने महिला उद्यमिता की सशक्त मिसाल कायम की

360° Education Ek Sandesh Live

तकनीकी शिक्षा में युजीसीपीएल ने तीन प्रमुख संस्थानों के साथ किया एमओयू

Sunil Verma

रांची : तकनीकी शिक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के उद्देश्य से युजीसीपीएल ने हाल ही में गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज मुंगेर, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज जमुई और गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक मुंगेर के साथ एक द्विपक्षीय सहयोग समझौता पर हस्ताक्षर किया है। यह ऐतिहासिक समझौता विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, बिहार सरकार द्वारा आयोजित इंडस्ट्री-इंस्टिट्यूट मीट, मुंगेर डिवीजन के अवसर पर संपन्न हुआ। इस समझौते का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के करियर विकास को सशक्त बनाना है, जिसमें इंटर्नशिप, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग, इंडस्ट्रियल विजिÞट्स, गेस्ट लेक्चर, वर्कशॉप, सेमिनार, तकनीकी कार्यक्रम और प्लेसमेंट सहायता जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियाँ सम्मिलित हैं। ज्ञात हो कि युजीसीपीएल की स्थापना वर्ष 2022 में दो महिलाओं रेशमी नंदी दत्ता और शिवानी बुंदेला ने की थी और वर्तमान में वे दोनों इसके निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। ये दोनों महिलाएँ आज महिला उद्यमिता की सशक्त मिसाल बन चुकी हैं और तकनीकी शिक्षा एवं उद्योग जगत के बीच सेतु का कार्य कर रही हैं। युजीसीपीएल के सह-संस्थापक एवं सीईओ अंकित कुमार ने बताया कि इस एमओयु पर युजीसीपलएल के फाउंडर और तीनों कॉलेजों के प्राचार्यों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता न केवल विद्यार्थियों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा, बल्कि महिला नेतृत्व की शक्ति और प्रासंगिकता को भी उजागर करेगा। कुमार ने यह भी बताया कि युजीसीपीएल पहले से ही झारखंड के कई विश्वविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों के साथ मिलकर कार्य कर रही है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि कंपनी की पहुंच और उस पर लोगों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है। अब बिहार के इन प्रमुख संस्थानों के साथ यह नई साझेदारी तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ेगी।