ढाका में सुप्रीम कोर्ट और महत्वपूर्ण स्थानों के आसपास शनिवार से सभा और जुलूस पर प्रतिबंध

INTERNATIONAL

Eksandeshlive Desk

ढाका : बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने ढाका के सभी प्रमुख स्थानों के आसपास सार्वजनिक सभा करने और जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया। ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) आयुक्त ने गुरुवार को इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी। यह प्रतिबंध शनिवार से अगले आदेश तक प्रभावी रहेंगे। इसमें कहा गया है कि विभिन्न मांगों और विरोध कार्यक्रमों के नाम पर सड़कों को अवरुद्ध करके यातायात को बाधित न करें।

ढाका ट्रिब्यून अखबार की खबर के अनुसार यह प्रतिबंध बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के आधिकारिक आवास, न्याय भवन, न्यायाधीश परिसर,सुप्रीम कोर्ट के मुख्य द्वार, मजार गेट, जामे मस्जिद गेट, अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण 1 और 2 के प्रवेश द्वार और न्यायिक प्रशासन प्रशिक्षण संस्थान भवन सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर भी लागू रहेगा। डीएमपी ने गुरुवार को सार्वजनिक नोटिस भी जारी किया है। डीएमपी आयुक्त एसएम सजात अली ने ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस अध्यादेश (अध्यादेश संख्या III/76) की धारा 29 में निहित शक्तियों के आधार पर सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के हित में क्षेत्रों में सभी प्रकार की बैठकें, रैलियां, जुलूस और प्रदर्शन आयोजित करने पर प्रतिबंध लगा दिया।