सीएमपीडीआई में योग गहन शिविर में दूसरे दिन भी उत्साह जारी रहा

360° Ek Sandesh Live


रांची : सप्ताह भर चलने वाले योग गहन शिविर के दूसरे दिन सीएमपीडीआई के मुख्यालय और इसके क्षेत्रीय संस्थानों में कर्मियों और उनके परिवारों की अटूट भागीदारी रही। सीएमपीडीआई अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 की तैयारी के तौर पर 14 से 20 जून, 2025 तक योग गहन शिविर आयोजित कर रहा है। दूसरे दिन श्यामली महिला मंडली, क्षेत्रीय संस्थान-5 बिलासपुर की अध्यक्षा और सदस्या बिलासपुर में योग गहन शिविर में शामिल हुईं वहीं क्षेत्रीय संस्थान-1, आसनसोल के अधीनस्थ मल्लारपुर ड्रिलिंग कैंप के ड्रिलिंग-क्रू सदस्यों तथा हसदेव पर्यावरण प्रयोगशाला, हसदेव के कर्मियों ने भी योग सत्र में भाग लिया। इसके अलावा, सीएमपीडीआई रांची तथा आसनसोल, धनबाद, नागपुर और बिलासपुर स्थित क्षेत्रीय संस्थानों में आयोजित योग सत्रों में स्वास्थ्य के प्रति अति उत्साह और सामूहिक प्रतिबद्धता देखी गयी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग के अनुरूप इस पहल का उद्देश्य स्वास्थ्य और एकता की संस्कृति को बढ़ावा देना है। सीएमपीडीआई अपने वर्कफोर्स और उनके प्रियजनों के बीच समग्र कल्याण को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।