ट्रैफिक सुधार के लिए रांची पुलिस ने किया हेल्पलाइन नंबर जारी

360°

Eksandeshlive Desk

रांची : राजधानी रांची के ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर सोमवार देर रात हेल्पलाइन नंबर 8987790601 जारी किया गया है। इस नंबर पर लोग फोन या वाट्सएप के माध्यम से जाम की सूचना देने के अलावा सुझाव भी दे सकते हैं, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार किया जा सके। रांची पुलिस की ओर से जारी किए गए नंबर पर जैसे ही लोगों से सूचना – मिलेगी, जवान तुरंत उक्त स्थान पर पहुंच कर वाहन सवारों को जाम से निजात दिलाने का प्रयास करेंगे।

इसके अलावा जाम की समस्या से निजात के लिए शहर के लोगों के जरिये दिए गए सुझाव पर भी विचार किया जाएगा। अगर सही लगा तो उसे लागू भी कराया जाएगा। डीआईजी सह, एसएसपी ने ट्रैफिक जवानों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वह कुशल व्यवहार के साथ ड्यूटी करें। कहीं से भी ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के दौरान पुलिसकर्मी या पदाधिकारी की ओर से अभद्र व्यवहार किए जाने की शिकायत मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। कोई भी वाहन सवार ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई करें। स्पीड ब्रेकर या अनावश्यक कट से संबंधित परेशानी है तो वह हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर जानकारी दे सकते हैं।

Spread the love