बैचलर इन मास कॉम में एडमिशन के लिए 23 जून तक जमा होगा फॉर्म

Education

Eksandeshlive Desk

रांची : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) रांची के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के बैचलर डिग्री इन मास कम्युनिकेशन कोर्स में एडमिशन के लिए चांसलर पोर्टल के माध्यम से फॉर्म जमा हो रहा है।

डायरेक्टर डॉ. राजेश कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि इच्छुक और अर्हता रखने वाले स्टूडेंट्स 23 जून तक ऑनलाइन आवेदन, जमा कर सकते हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सिलेबस के अनुसार चार वर्षीय कोर्स की पढ़ाई होती है। इसमें प्रिंट मीडिया, रेडियो, टेलीविजन और फिल्म निर्माण से जुड़ी तकनीकी और सृजनात्मक दक्षताओं को व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाता है। इस कोर्स में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं।

Spread the love