सीएससी चुरचू में एनीमिया मुक्त झारखंड को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग: प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरचू में बुधवार को एनीमिया मुक्त झारखंड कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन चिकित्सा स्वास्थ्य प्रभारी डॉ अशोक राम के द्वारा किया गया । इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रेनर दिवाकर शरण के द्वारा एनीमिया से बचाव, इसके उपचार, इलाज  सहित कई मूलभूत जानकारी दी गई ।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिकित्सा स्वास्थ प्रभारी डॉ अशोक राम ने कहा की एनीमिया मुक्त झारखंड अभियान कैसे  सफल हो , इसपर प्रारूप तैयार कर काम करने की जरूरत है तभी इस अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाया जा सकता है । साथ ही इस अभियान कार्यक्रम के तहत सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बेहतर तालमेल और सामंज्य बनाकर काम करने का निर्देश दिया गया । किसी भी तरह की कोई लापरवाही नही बरतने की हिदायत दी गई तथा आम जनता के बीच अनिमिया बीमारी से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की बात कही गई । ट्रेनर द्वारा एनीमिया कैसे होता हैं और इस बीमारी से बचाव कैसे किया जाए इस बात को लेकर विशेष फोकस किया गया। मौके पर मुख्य रूप से चिकित्सा स्वास्थ्य प्रभारी, डॉक्टर नाजिर आलम, डॉक्टर तस्लीम, एचएम विजय कुमार, बीएम गौतम कुमार ,बीपीएम अमरकांत सिन्हा  ,बीटीटी अंजू कुमारी , ललीता कुमारी, सीएचओ सुशाना कश्यप ,शीला कुमारी , अमला कंडुला, नीति नम्रता हेम्ब्रम, नम्रता टुडू , शशी बाला, सुनीता कुमारी, एएनएम अंजू कुमारी, रीना कुमारी  ,रेखा देवी ,आरती कुमारी सहित कई स्वास्थ्यकर्मी आदि शामिल थे।

Spread the love