सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का झारखंड आगमन पर नेताओं व कार्यकताओं ने किया भव्य स्वागत

360° Ek Sandesh Live Politics

sunil


रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का दो दिवसीय झारखंड आगमन होने पर आज शाम रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पार्टी नेताओं और कार्यकतार्ओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया । प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी जीनल एन गाला एवम प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी जी ने ढोल नगाड़ा , झारखंडी नृत्य बुके , माला एवम अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया, इसके बाद जुलूस रैली के शक्ल में अम्बेडकर चौक , अल्बर्ट एक्का चौक पर नमन करते हुए रांची जिला परिसदन में पहुंचे । जहां विभाग के कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, प्रदेश उपाध्यक्ष करीम अंसारी, जेडी तिग्गा , महमूद अली, प्रदेश महासचिव हसनैन आलम, महानगर अध्यक्ष हुसैन खान, जैतून जॉन, अरसादुल कादरी, तनवीर खान मो सफार, राशिद अंसारी अजहर पप्पू आदि कांग्रेस नेता मौजूद थे। मालूम हो कि राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी जी तहफ़्फुज-ए-औकाफ कॉंफ्रेंस के लिये रॉंची पँहुचे हैं इस दौरान पूरा शहर बारिश में भीगा हुआ है, इस बारिश में भी अल्पसंख्यक विभाग के साथी बड़ी तादाद में एयरपोर्ट में स्वागत किया ।

Spread the love