ब्रिजटाउन टेस्ट: पहले दिन गिरे 14 विकेट, ऑस्ट्रेलिया 180 पर ढेर, वेस्टइंडीज भी संकट में

Sports

Eksandeshlive Desk

ब्रिजटाउन : वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट के पहले दिन गुरुवार (भारतीय समयानुसार) को ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 180 रनों पर समेट दिया, लेकिन केंसिंग्टन ओवल की पिच की चुनौती का अंदाजा उसे तब हुआ जब दिन के अंत तक उसने खुद 4 विकेट गंवा दिए। स्टंप्स तक वेस्टइंडीज का स्कोर 57/4 रहा, जहां डेब्यू कर रहे ब्रैंडन किंग 23 रन बनाकर नाबाद हैं। हालांकि किंग के लिए दिन मिश्रित रहा, क्योंकि उन्होंने फील्डिंग में तीन कैच छोड़े, लेकिन अंत में बल्लेबाजी में संभलने की कोशिश की। वेस्टइंडीज के लिए सबसे प्रभावशाली गेंदबाज़ शामार जोसेफ रहे, जिन्होंने 46 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं जयडेन सील्स ने 60 रन देकर 5 विकेट लिए, जो कि उनके टेस्ट करियर का तीसरा पांच विकेट हॉल रहा। दिलचस्प बात यह है कि उनके 34 टेस्ट विकेटों में से 17 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ हैं।

वेस्टइंडीज की ज़मीन पर ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम स्कोर : ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में महज़ 56.1 ओवर में सिमट गई। यह वेस्टइंडीज की ज़मीन पर ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम स्कोर है जब उन्होंने पहले बल्लेबाज़ी की हो। ऑस्ट्रेलिया की ओर से केवल तीन बल्लेबाज़ ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके- ट्रैविस हेड (59), उस्मान ख्वाजा (47) और कप्तान पैट कमिंस (28)। इससे पहले पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया, लेकिन पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों को जबरदस्त मदद मिली। सीम, स्विंग और कई बार गेंद नीची रही। दिन के कुल 14 विकेटों में से 10 विकेट कैच के जरिए गिरे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले घंटे में ही 3 विकेट गंवा दिए थे। मार्नस लाबुशेन की जगह उतरे सैम कॉन्स्टास सिर्फ 3 रन बनाकर जोसेफ की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। जोसेफ ने इसके बाद कैमरून ग्रीन को भी चलता किया, जिन्हें गली में किंग ने जीवनदान देने के बाद स्लिप में आउट कर दिया। ख्वाजा और हेड ने मिलकर पारी को थोड़ा संभाला और लंच के बाद 89 रनों की साझेदारी की। हेड ने 57 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, लेकिन ख्वाजा 128 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हुए। जोसेफ ने एक समय 12 ओवर में 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को झकझोर दिया। चार साल बाद टेस्ट में वापसी कर रहे विकेटकीपर शाई होप ने चार कैच लपके। उन्होंने जोश इंग्लिस का कैच लेकर अपना खाता खोला। जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत भी खराब रही। मिचेल स्टार्क ने कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (4) और जॉन कैंपबेल (7) को आउट किया। कमिंस ने कीसी कार्टी (20) को पवेलियन भेजा जबकि जोश हेज़लवुड ने नाइटवॉचमैन जोमेल वोरिकन को शून्य पर आउट कर दिया। इसके बाद कप्तान रोस्टन चेस और ब्रैंडन किंग ने अंतिम 3.1 ओवर बिना विकेट गंवाए खेल लिए। चेस 1 रन पर नाबाद हैं।