Ashutosh Jha
काठमांडू : सिविल लिबरेशन पार्टी (सीएलपी) ने फेडरल डेमोक्रेटिक फ्रंट की ओर से रूपन्देही निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 पर अपना दावा पेश किया है। सीएलपी के संरक्षक रेशम चौधरी द्वारा बुलाई गई फ्रंट की बैठक में उपचुनाव से संबंधित एजेंडे पर सीएलपी ने अपना दावा पेश किया। आरपीपी सांसद दीपक बोहोरा के निधन के बाद से यह सीट खाली है। मोर्चा ने गुरुवार को साझा उम्मीदवार उतारने के मुद्दे पर भी चर्चा की, क्योंकि चुनाव आयोग इस सीट पर उपचुनाव कराने की तैयारी कर रहा है। संरक्षक चौधरी ने कहा कि पिछले चुनाव के नतीजों के अनुसार, मोर्चा से जुड़ी पार्टियों में नाउपा को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं।
संरक्षक चौधरी ने बताया कि, “मोर्चा ने रूपन्देही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के उपचुनाव में साझा उम्मीदवार उतारने पर चर्चा आगे बढ़ा दी है। पिछले संसदीय चुनाव में हमारी पार्टी को उस विधानसभा क्षेत्र में काफी वोट मिले थे। उस विधानसभा क्षेत्र पर हमारा दावा स्वतः ही बना हुआ है।” मोर्चा से जुड़ी पार्टियों में नाउपा को इस सीट पर सबसे ज़्यादा वोट मिले थे। आनुपातिक प्रतिनिधित्व में नाउपा को 6,010 वोट मिले थे, जेएसपी नेपाल को 5,291 वोट मिले थे, लोसपा को 5,053 वोट मिले थे और जनमत को 3,732 वोट मिले थे। प्रत्यक्ष प्रतिनिधित्व में भी नाउपा चौथे स्थान पर रही थी। नाउपा ने कहा है कि उसने इसी आधार पर इस सीट पर अपना दावा पेश किया है। अभी इस मामले पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। संरक्षक चौधरी ने कहा, ‘पार्टी आज प्रस्तुत एजेंडे पर चर्चा करेगी और रविवार को फिर बैठक करेगी। बैठक में उपचुनाव, कार्य प्रक्रियाओं को पूरा करने, राजबंदी की रिहाई, रेड कमीशन की रिपोर्ट समेत मोर्चा के भावी कार्यक्रम पर चर्चा हुई।
बैठक में मोर्चा से जुड़े दलों के शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही बैठक में जेएसपी नेपाल के उपेन्द्र यादव, राजकिशोर यादव, मनीष सुमन, राम कुमार शर्मा, सिटीजन रेस्क्यू के रेशमलाल चौधरी, लालबीर चौधरी, अरुण चौधरी, एलएसपी महंत, लालबीर कंलाकुर, सर्वेन्द्र शुन्द्रा उपस्थित थे। जनमतका के ज्ञानेंद्र झा, अब्दुल खान, राष्ट्रीय मुक्ति पार्टी के राजेंद्र महतो, केशव झा, सीएन थारू, जनता प्रगतिशील पार्टी के हृदयेश त्रिपाठी, शिवजी यादव, साबिर हुसैन इत्यादि ने भाग लिया।