रिम्स में चला वार्षिक आईआरआईए सम्मेलन, देश के कई रेडियोलॉजिस्ट ने लिया भाग

360° Ek Sandesh Live


sunil Verma

रांची :वार्षिक आईआरआईए सम्मेलन जेएसआरसी 2025 का आयोजन रविवार को रिम्स आॅडोटोरियम में किया गया। सम्मेलन में देश केसम्मेलन जेएसआरसी 2025 का आयोजन आज रिम्स आॅडोटोरियम में किया गया। सम्मेलन में देश के कई रेडियोलॉजिस्ट शामिल हुए। शामिल प्रतिनिधियों ने रेडियोलॉजी आज की तारीख में इस आधुनिक तकनीक का अधिकत्तम लाभ कैसे लिया जा सकता है। इस पर अपना अनुभव साझा किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीआईपी के निदेशक डॉ वीके चौधरी शामिल हुए, जबकि सम्मेलन को रिम्स के डॉ राजकुमार,डॉ डीके सिंह, डॉ प्रभात कुमार सिविल सर्जन रांची ने संबोधित किया। सम्मेलन में प्रसिद्ध रेडियोलॉजिस्ट पुणे से प्रो डॉ अभिमन्यु केलकर,डॉ गौरव कांत शर्मा, नयी दिल्लीसे डॉ कृष्ण गोपाल,जमशेदपुर से डॉ नीलम जैन शामिल थे। सम्मेलन का आयोजन आईआरआईए राज्य प्रबंधन द्वारा किया गया। मौके पर राजकुमार रंजन, डॉ. प्रथान सेन, डॉ. प्रवीण त्रिपाठी,डॉ अनिश चौधरी और राजन पांडेय का महत्वपूर्ण योगदान रहा। रिम्स के रेडियोलॉजी विभाग के पीजी छात्राओं का भी सम्मेलन महत्वपूर्ण योगदान रहा। रेडियोलॉजी के आधुनिक तकनीक पर चर्चा की ।

Spread the love