डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी नॉर्थ करनपुरा, टंडवा को 10+2 तक सीबीएसई से संबद्धता हुई प्राप्त

360° Ek Sandesh Live

टंडवा: प्रखंड क्षेत्र के छात्रों को अब उच्चस्तर माध्यमिक शिक्षा के लिए रांची या हजारीबाग जाने की आवश्यकता नहीं होगी। डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी नॉर्थ करनपुरा टंडवा को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा कक्षा 12वीं तक की संबद्धता प्रदान की गई है।जिसकी संबद्धता संख्या: 3430770 है।इस आधुनिक सुसज्जित संस्थान में अब छात्रों को विज्ञान वाणिज्य और कला धाराओं में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी।इस महत्वपूर्ण अवसर पर एनटीपीसी के कार्यपालक निदेशक एवं परियोजना प्रमुख (ऌडढ) संजीब कुमार सुआर, स्कूल के चेयरमैन अजय सहगल, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एम. के. सिन्हा,एलएमसी के उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा तथा प्रबंधक किरण यादव ने स्कूल के प्राचार्य पुष्प कुमार झा को हार्दिक बधाई दी।प्राचार्य झा ने विद्यालय के सभी शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों के साथ-साथ एनटीपीसी के अधिकारियों मानव संसाधन प्रमुख नीरज कुमार राय, वरिष्ठ प्रबंधक अभिषेक आनंद और समस्त समुदाय के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।जिनके सहयोग एवं समर्थन से यह उपलब्धि संभव हो सकी।उन्होंने इसे संभव बनाने में डीएवी संस्थान के अधिकारियों द्वारा प्रदान किए गए अमूल्य मार्गदर्शन की भी सराहना की।इधर अनुशासन, मूल्य-आधारित शैक्षणिक ढांचे और शैक्षणिक उत्कृष्टता पर अपने मजबूत फोकस के साथ, डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी टंडवा क्षेत्र में शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है। प्राचार्य झा ने कहा की यह संबद्धता हमारे क्षेत्र के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से बेहतर अवसर और उज्जवल भविष्य प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।