Mustafa Ansari
Ranchi: बीआईटी चौक स्थित सरकारी शराब दुकान को उत्पाद विभाग व ओरमांझी प्रखंड प्रशासन ने संयुक्त रूप से शील कर दिया। ओरमांझी बीडीओ कामेश्वर बेदिया व उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रकाश मिश्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि सरकार ने राज्य के सभी शराब दुकान को बंद कर दिया है। इसी आलोक में बुधवार को बीआईटी समेत पांच दुकानों को शील कर दिया गया है। शील करने से पूर्व दुकान के सभी शराब के बोतलों का मिलान किया गया। मालूम हो कि फ्रंट लाइन कंपनी को राज्य सरकार ने बंदोबस्त किया था,जिसका समय समाप्त हो गया है। इस मौके पर पंचायत सचिव सुधीर कुमार,सब इंस्पेकर विनोद पन्ना,फ्रंट लाइन कंपनी के संतोष कुमार मौजूद थे।
