बजरंग बली की प्रतिमा किया क्षतिग्रस्त, विरोध में बाजार बंद

Crime

Eksandeshlive Desk

खूंटी : रनिया थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थापित बजरंग बली की प्रतिमा को शरारती तत्वों ने बुधवार की रात को क्षतिग्रस्त कर दिया। लोगों को जब मामले की जानकारी मिली तो हिन्दू समुदाय के लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने रनिया की दुकानों को बंद करा दिया। इसे लेकर गुरुवार को स्थानीय लोगों की बैठक मंदिर परिसर में आयोजित की गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि शुक्रवार को सुबह मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया जाएगा। बैठक में सभी लोगों ने एक स्वर में इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।

इसके बाद कई लोगों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल को सौंपा गया। इसमें अपराधियों की शीघ्र पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है। सनातन समाज के नेताओं ने स्पष्ट कहा है कि धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इधर, प्रशासन का कहना है कि किसी विक्षिप्त व्यक्ति की यह करतूत है। सनातन समाज और दुर्गा पूजा समिति ने लोगों से विशेष पूजा अनुष्ठान में क्षेत्र के लोगों को शामिल होने की अपील की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और दोषियों की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है।