Kamesh Thakur
रांची: नगड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दलादली ओपी क्षेत्र में स्थित दलादली पेट्रोल पम्प के समीप गुरूवार को सड़क दुर्घटना में अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि इस सड़क हादसा मे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को दलादली चौक से कुछ दूर आगे पेट्रोल पंप के पास एक बाइक पर सवार तीन लोग काम कर कांठीटाड़ की ओर आ रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार लोगों को अपने चपेट में ले लिया। इस सड़क हादसा में बाइक सवार कांठीटाड निवासी दानिस नामक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही अजमर और अनसलाइन नामक दो युवक घायल हो गई, जिससे इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया।
