मोदी सरकार ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी का नाम बदला, अब इस नाम से जाना जाएगा?

Ek Sandesh Live Politics

देश की राजधानी दिल्ली स्थित नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी का नाम मोदी सरकार ने बदल दिया गया है. अब इसे प्राइम मिनिस्टर म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (Prime Minister Museum and Library) के नाम से जाना जाएगा. म्यूजियम का नाम बदले जाने के बाद कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही है.

बता दें कि इस म्यूजियम और लाइब्रेरी का नाम बदलने का फैसला एक विशेष बैठक के बाद लिया गया. बैठक में यह फैसला लिया गया कि इसका नाम प्राइम मिनिस्टर म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी रखा जाए. इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे थें. वो इस सोसाइटी के उपाध्यक्ष हैं.

इसलिए बदला गया नाम   

दरअसल, कार्यकारी परिषद ने महसूस किया कि संग्रहालय का नाम वर्तमान परिस्थिति के अनुसार हो, जो आजाद भारत के सभी प्रधानमंत्रियों के योगदान को दर्शाता हो. इसमें एक नया संग्रहालय भी जोड़ा गया है.