अभिनेता राजा गुरु की फिल्म ‘आराध्य’ का दमदार ट्रेलर रिलीज

Entertainment

Eksandeshlive Desk

मुंबई : अभिनेता राजा गुरु की नई हिंदी फिल्म ‘आराध्य’ का हाल ही में रिलीज किया गया ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, लेकिन फिल्म का ट्रेलर गंभीर टोन, दमदार डायलॉग्स और राजा गुरु की प्रभावशाली परफॉर्मेंस की वजह से दर्शकों का ध्यान खींचने में पूरी तरह सफल रहा है। 3 मिनट 2 सेकंड लंबे इस ट्रेलर की शुरुआत एक प्रभावशाली संस्कृत श्लोक से होती है, जिसके तुरंत बाद राजा गुरु की साउथ स्टाइल में जोरदार एंट्री दिखाई देती है।

ट्रेलर के शुरुआती फ्रेम से ही उत्सुकता जगती है और जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, राजा गुरु के किरदार के कई शेड्स सामने आते हैं, गंभीरता, क्रोध, भावुकता और शक्ति। उनकी संवाद अदायगी, तीव्र एक्शन और परिपक्व अभिनय ने यह साफ कर दिया है कि ‘आराध्य’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सिनेमैटिक अनुभव होने वाला है। अर्धनारेश्वर क्रिएशन्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन और लेखन सुजीत गोस्वामी ने किया है, जबकि निर्माता अमरनाथ शर्मा और सह-निर्माता तुषार शर्मा हैं। फिल्म में राजा गुरु के साथ ज्ञान प्रकाश, पंकज बेरी, दीपक दत्त शर्मा और रूपाली जाधव जैसे अनुभवी कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का संगीत भी इसकी खासियतों में शामिल है। गानों को अपनी आवाज़ दी है शाहिद माल्या, राहुल सक्सेना, फरहाद भिवंडीवाला और कृतिका श्रीवास्तव ने, जो फिल्म की भावनात्मक और भव्यता को और भी ऊंचाई देता है।