सेवानिवृत पुलिस पदाधिकारी एसोसिएशन का पर्यावरण संरक्षण पर बैठक संपन्न 

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग: सेवा निवृत पुलिस पदाधिकारी,एसोसिएशन के सभी सदस्यों का समुह हजारीबाग नेशनल पार्क भ्रमण के साथ एसोसिएशन के कर्तव्यों का निर्वहण कार्य कि विस्तारित योजना पर बैठक के लिए गए। एसोसिएशन नेशनल पार्क अन्तर्गत “रजडेरवा”,फोरेस्ट गैस्ट हाउस में  बैठक किया। बैठक कि अध्यक्षता शिव प्रकाश सिंह ने की जबकि बैठक में संरक्षक,ललन सिंह सहित एसोसिएशन के सभी सदस्य की मौजूदगी रही। बैठक में निम्नलिखित बातों पर चर्चा हुई जिसमें आर्थिक रूप से गरीब,निःसहाय बच्चों की शिक्षा,गरीबी उन्मूलन सहित कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर कार्य करने की बात कही गई। गिरते पर्यावरण संरक्षण पर गहन चर्चा की गयी साथ ही पर्यावरण जिम्मेवारी को समझने व बढा़वा देने की बात कही गई।