स्कूल के रास्ते में 4 फीट चौड़ा गड्ढा,रोजाना बच्चे व लोग हो रहे चोटिल

360° Education Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

रांची : ग्राम पंचायत केदल के बीआईटी मोड़ स्थित निर्मल महतो चौक के पास,बीआईटी चौक से पिठौरिया जाने की मुख्य सड़क की हालत इस कदर खराब है कि वाहन तो क्या,पैदल भी राहगीरों को चलने में काफी परेशानी आ रही है। निर्मल महतो चौक से लेकर चरकु चौक तक आम रास्ता गड्ढों में तब्दील हो चुका है। रास्ते में जहां-तहां बारिश का पानी भर जाने से गांव के ही लोगों को नहीं मेसरा,चुट्टू,ओएना,चंदवे समेत पिठौरिया तक के लोगों को भी आने व जाने मेें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आरटीसी पब्लिक स्कूल फुरहुरा टोला व एजी चर्च स्कूल से छोटे बच्चों को लेकर आ रहे कई पुरूष एवं महिलाओं ने बताया कि सबसे बड़ी परेशानी स्कूल आने जाने वाले छोटे बालक-बालिकाओं को सहनी पड़ रही है। रास्ते में 4 फीट तक गंदे पानी में से होकर बालक-बालिकाओं को निकलकर स्कूल तक पहुंचना पड़ रहा है,जो कीचड़ पानी में गिर जाते हैं। कपड़े,स्कूल किताब,जूते,माैजे खराब हो जाते हैं। इसके चलते कई बार बालक-बालिका स्कूल नहीं पहुंच कर सीधे ही वापस घर लौट आते हैं। आम रास्ता गहरे गड्ढों में बदल जाने व उनमें बारिश का पानी भर जाने से दुपहिया वाहन चालक चोटिल होते रहते हैं। ‌इस मुख्य रास्ते पर आरटीसी स्कूल,एजी चर्च स्कूल,उदय निकेतन स्कूल व उदय मेमोरियल बीएड कॉलेज,मनरखन महतो बीएड कॉलेज के अलावा कई रिहायसी कॉलोनी भी स्थित है।

वहीं स्कूल की एक बच्ची ने बताया कि तेज गति से आने वाले अनजान वाहन गड्ढे से किचड़ पानी उछालते हुए निकलते हैं,जिससे हम लोगों के कपड़े,स्कूल बैग गंदे हो जाते हैं। बच्ची ने कहा उनके पास तो और भी कई गाड़ियां हो सकती है,लेकिन मेरे पास तो एक ही स्कूल ड्रेस है ना,जिसे हम रोज धोकर अपना स्कूल आते हैं। जन प्रतिनिधि व अधिकारी बेखबर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सांसद,विधायक और अन्य अधिकारियों को कई बार शिकायत की गई,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सभी सिर्फ आश्वासन देते रहे,मगर सड़क की शुध नहीं ली गई। यह मार्ग कांके प्रखंड के दर्जनों गांवों व बाजारों को जोड़ता है, जहां दिन रात भारी आवाजाही रहती है। 

Spread the love