बाढ़ और भूस्खलन के कारण नेपाल के दस राजमार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध

INTERNATIONAL

Eksandeshlive Desk

काठमांडू : लगातार बारिश के कारण देश के सभी प्रमुख नदियों में आई बाढ़ और भूस्खलन ने देश भर के दस राष्ट्रीय राजमार्गों को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया है। बीती रात से नेपाल के अधिकांश स्थानों पर लगातार बारिश हो रही है। नेपाल पुलिस मुख्यालय के अनुसार, अवरुद्ध सड़कों में संखुवासभा में कोशी राजमार्ग, पंचथर में मेची राजमार्ग, रसुवा में पासंग ल्हामु राजमार्ग, मकवानपुर में कांति लोकपथ, म्याग्दी में दरबांग रोड, नवलपरासी में पूर्व-पश्चिम महेन्द्र राजमार्ग, डोल्पा में भेरी कॉरिडोर, पश्चिमी रुकुम में जाजरकोट-डोल्पा कॉरिडोर और बझांग में जय पृथ्वी राजमार्ग शामिल हैं।

इस बीच, अन्य कुछ राजमार्ग और प्रमुख सड़के भी भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गई थीं जिन्हें आंशिक रूप से फिर से खोल दिया गया है और पहले के व्यवधानों के कारण यातायात का एकतरफा संचालन किया जा रहा है। इनमें बनेपा-भक्तपुर रोड, बागलुंग में कालीगडकी कॉरिडोर, गुल्मी में सड़क का एक हिस्सा और रोल्पा में शाहिद राजमार्ग शामिल हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने आज सुबह ही काठमांडू में बागमती, रूद्रमति, सुंदरीजल और धोबीखोला नदियों का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर बहने के कारण अलर्ट जारी किया है। मंगलवार आधी रात के आसपास लगातार बारिश शुरू होने के कारण पानी खतरे के निशान को पार कर गया। डिवीजन के इंजीनियर आशीष भट्ट ने बताया कि काठमांडू में बहने वाली सभी नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को तड़के तीन बजे ही मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से अलर्ट जारी किया गया है।

Spread the love