Eksandeshlive Desk
पूर्वी सिंहभूम : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) से प्राप्त पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिले में आगामी 24 घंटों के दौरान भारी वर्षा की आशंका जताई गई है। मौसम के इस पूर्वानुमान को देखते हुए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने एहतियाती कदम उठाते हुए कक्षा 12 तक के सभी सरकारी, निजी और अल्पसंख्यक विद्यालयों को गुरुवार को बंद रखने का आदेश दिया है।
उपायुक्त ने कहा कि भारी बारिश से विद्यार्थियों की सुरक्षा और जन-जीवन प्रभावित हो सकता है। इसलिए यह आदेश जनहित में जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए सभी विद्यालयों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की व्यवस्था करनी होगी।उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर आगे के निर्देश भी समय पर जारी किए जाएंगे। उपायुक्त ने चेतावनी देते हुए कहा कि आदेश का पालन नहीं करने पर संबंधित विद्यालय और संस्थानों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।