Eksandesh Desk
हजारीबाग: मूसलाधार बारिश से शहर के कई हिस्सों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन सबसे चिंताजनक हालात शहर के सदर थाना परिसर में देखने को मिल रहा है जहां घुटनों तक पानी जमा हो गया है। पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण थाना परिसर में जलनिकासी पूरी तरह से ठप हो गई है। परिसर में गंदा पानी भरने से पुलिसकर्मियों के साथ-साथ शिकायत लेकर पहुंचने वाले आम नागरिकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चारों ओर पानी फैला होने के कारण लोगों को अंदर आने-जाने में कठिनाई हो रही है। यह स्थिति कोई नई नहीं है हर साल मानसून के दौरान यही नजारा देखने को मिलता है, लेकिन प्रशासन और नगर निगम अब तक इसे लेकर कोई स्थायी समाधान नहीं तलाश पाए हैं।
जलनिकासी की व्यवस्था न होने की वजह से पानी लंबे समय तक जमा रहता है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा भी बना रहता है। स्थानीय निवासी मनोज गुप्ता ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि यह बेहद शर्मनाक स्थिति है। “थाना परिसर जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर जलजमाव से साफ है कि नगर निगम और जिला प्रशासन सिर्फ कागजों पर सक्रिय है। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसे तुरंत दुरुस्त किया जाना चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता बटेश्वर मेहता ने भी प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हर साल की इस समस्या से मुक्ति पाने के लिए जलनिकासी की स्थायी व्यवस्था की जरूरत है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस दिशा में गंभीरता से पहल की जाए, ताकि आने वाले समय में थाने के साथ-साथ शहर के अन्य हिस्सों में भी लोग ऐसी समस्याओं से न जूझें।
हालात यह हैं कि पानी के जमाव से न सिर्फ आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि यह प्रशासनिक उदासीनता का जीवंत उदाहरण भी बन गया है। जब शहर का एक थाना ही जलजमाव से त्रस्त हो, तो बाकी इलाकों की हालत का अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है।