डोरंडा मे बटम तालाब का मेडा टूटा

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

राँची: डोरंडा स्थित बटम तालाब के पास मजिस्ट्रेट कॉलोनी इस बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में से एक बन गया है। भारी बारिश के चलते तालाब का पानी उफान पर है और कॉलोनी में घुस चुका है। वहीं, तालाब किनारे बनी सड़क बारिश की मार से टूट गई है, जिससे कॉलोनी और मुख्य सड़क का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। बारिश को लेकर स्थिति यह हो गई है कि दोपहिया और चारपहिया वाहन तो दूर, पैदल चलना भी जोखिम भरा हो गया है। स्थानीय निवासी बताते हैं कि सुबह होते ही बारिश और जलभराव की वजह से पूरा माहौल अव्यवस्थित हो जाता है। कॉलोनी की गलियों में घुटनों तक पानी भर गया है। यह केवल एक दिन की बात नहीं है, बल्कि बीते तीन दिनों से लगातार बारिश ने हालात को बेहद गंभीर बना दिया है।

Spread the love