Eksandesh Desk
दारू/हजारीबाग : थाना क्षेत्र के झुमरा-मेढकुरी सिवाने नदी सड़क में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना गुरुवार की है तथा तीनों मृतक मेढकुरी पंचायत के रहने वाले थे। मृतकों में बासुदेव यादव 55 वर्ष पिता स्व डोभा महतो -अमली, रामसेवक मेहता 47 वर्ष पिता नंदधारी मेहता और बंशी महतो 54 वर्ष पिता मेघू महतो दोनों घाघरा के रहने वाले थे। घटना की सूचना दारू पुलिस को दी गई और जानकारी मिलते हो घटना स्थल पर पहुंची इससे पहले घायल बासुदेव यादव को अस्पताल भेजा गया था। पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में ले लिया और दोनों मृतक रामसेवक मेहता तथा बंशी महतो के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जबकि बोलेरो के चालक और उसमें बैठे लोग फरार हो गए। जानकारी के अनुसार झुमरा बाजार से तीनों जानवर बेचने के बाद पैदल वापस घर जा रहे थे इसी दौरान झुमरा-मेढकुरी सिवाने नदी रोड में इचाक की तरफ जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने तीनों को अपने चपेट में ले लिया। इसमें रामसेवक मेहता और बंशी महतो की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि घायल बासुदेव यादव की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई। दारू अमली के बासुदेव यादव, घाघरा के रामसेवक मेहता और बंशी महतो के सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने से दोनों गॉव में मातम पसरा हुआ है। तीनो की मौत झुमरा बाजार से जानवर बेच कर घर जाने के दौरान झुमरा-मेढकुरी रोड में हो गई। मौत की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मृतक के घर जुटने लगे और माहौल गमगीन हो गया।
*सड़क बन जाने से तेज रफ्तार में चलती हैं गाड़ियां*
लोगों ने कहा कि सड़क बन जाने से गाड़ियां तेज़ गति से चलती हैऔर यही हाल गुरुवार को हुआ क्योंकि जिस बोलेरो ने तीनों की जान ली है उसकी रफ्तार बहुत तेज थी जिससे चालक गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर पाया और तीनों को अपने चपेट में ले लिया। बारिश से भी जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है तथा लगातार बारिश से भी राहगीरों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मेढकुरी के तीन लोगों की मौत की सूचना मिलते ही लोगों सांत्वना देने मृतकों के घर पहुंचे जिसमें पूर्व जिला परिषद सदस्य देव कुमार राज, बीस सूत्री अध्यक्ष शशि मोहन सिंह, कैलाश पति देव, सुरेश प्रसाद, प्रमुख कुमारी स्वेता, मुखिया भोला तुरी सहित कई लोग शामिल थे।