क्या आप भी झारखंड में सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे हैं. क्या आप भी बीएड, एमएड, जेटेट पास कर घर में बैठे हैं . तो बस अब आपके अच्छे दिन आने वाले हैं. अब आप बेरोजगार नहीं रहेंगे. झारखंड सरकार आपके लिए खुशखबरी लेकर आयी है.
दरअसल अब झारखंड में सहायक आचार्यों की बहाली का रास्ता साफ हो गया है. राज्य के अभ्यर्थी लंबे समय से सरकार के इस फैसले का इंतजार कर रहे थे. रिपोर्ट के अनुसार राज्य के प्राथमिक स्कूलों में सहायक आचार्यों के पद पर होने वाली नियुक्ति के लिए सारी प्रक्रियाएं लगभग पूरी कर ली गई हैं. बता दें पहले चरण में सहायक आचार्यों के 25,996 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
राज्य में इन शिक्षकों की नियुक्ति की बात काफी लंबे समय से चल रही है. लेकिन इसमें बार-बार अटकलें आ रहीं है जिसके वजह से नियुक्ति की प्रक्रिया की रफ्तार धीमी पड़ जा रही है.
ताजे रिपोर्ट्स के मुताबिक अब नियुक्ति की अनुशंसा कार्मिक विभाग के माध्यम से झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भेजी जाएगी। इस नियुक्ति में इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक शिक्षक और स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्यों के पद सम्मिलित हैं।
बता दें कि पहले भी स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी जिलों से अनुशंसा मंगाकर कार्मिक विभाग को भेज दी थी, लेकिन कार्मिक विभाग ने उनमें कुछ त्रुटियां बताईं, जिसके बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के. रवि कुमार ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को उनमें सुधार का संशोधित अनुशंसा के साथ विभाग में बुलाया था. इसके लिए रविवार को भी विभाग खुला रखा गया, इसमें जिलों से प्राप्त अनुशंसाओं में सारी विसंगितयां दूर की गईं.
कौन लोग इसमें हो सकते हैं शामिल
जिन प्रशिक्षित शिक्षकों ने जेटेट की परीक्षा पास की है उनकी नियुक्ति जेएसएसी द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से होगी। इसके साथ ही इन नियुक्ति में समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत उन पारा शिक्षकों के लिए 50 प्रतिशत पद आरक्षित होंगे, जिन्होंने न्यूनतम दो वर्ष की अटूट सेवा पूरी की हो, लेकिन इनके लिए भी शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है.
अब बात इनकी वेतन की करें तो इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्यों का लेवल चार का वेतनमान यानी 25,500 मिलेगा और इसके साथ राज्य सरकार द्वारा अनुमान्य अन्य भत्तों का भी लाभ प्राप्त होगा. वहीं स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्यों को लेवल पांच का वेतनमान यानी 28,200 मिलेगा और साथ ही राज्य सरकार द्वारा अनुमान्य अन्य भत्ते भी मिलेंगे.
झारखंड में करीब एक लाख शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थी शिक्षक इस नियुक्ति के इंतजार में हैं और नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने के लिए तैयार हैं। बता दें इस नियुक्ति परीक्षा में 2013 शिक्षक पात्रता परीक्षा के बचे हुए सफल 48 हजार एवं 2016 टेट परीक्षा के 53 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे.
झारखंड में इन शिक्षकों की नियुक्ति का विजन राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो का था. उनके निधन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का काम किया.बीते महिने मई में सीएम सोरेन ने राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों का उद्धाटन किया था,इसी उद्घाटन समारोह में सीएम ने घोषणा की थी कि झारखंड में इस महीने के अंत तक 25 हजार शिक्षकों की नियुक्ति शुरू होगी.
कार्यक्रम के दौरान सीएम ने जानकारी दी कि राज्य के स्कूलों में शिक्षकों की कमी है. कई वजहों से शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पा रही थी, लेकिन इस समस्या का समाधान निकाला जा चुका है. इस माह के अंत तक में लगभग 25000 की संख्या में शिक्षकों की बहाली होनी है. जो इन स्कूलों में पदस्थापित होकर बच्चों को शिक्षा देंगे.
मई के महिने में तो इन शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाई अब देखना होगा की जून के अंत तक इन नियुक्तियों की प्रक्रिया कहां तक पहुंचती है.